Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध मे आयोजित हुई बैठक

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध मे आयोजित हुई बैठक

0

अंबेडकर नगर। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी को अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिए गए हैं।अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए। अस्थायी निर्माण वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए।ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जाए, जो मुख्य गाँव / बस्ती से पर्याप्त दूरी पर है, उन मतदेय स्थलों को वहाँ से हटाकर मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत किसी सुविधाजनक भवन में स्थापित किया जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग दो कि०मी० से अधिक न हो। जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने व जर्जर नहीं है तथा जहाँ मतदाताओं को दो कि०मी० से अधिक दूरी चलने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे मतदेय स्थलों की स्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाए। दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिये प्रत्येक मतदेय स्थल पर रैम्प की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, संजय कुमार यादव अपना दल ,मुजीब अहमद सपा, सुनील सावंत बसपा, बृजलाल भारती बसपा, सुनील यादव सपा, अभिमन्यु अग्रहरी भाजपा, डॉ. सचिन्द्र कुमार आम आदमी पार्टी, डॉ विजय शंकर मिश्र कांग्रेस, जिला अध्यक्ष सपा जंग बहादुर यादव तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version