अयोध्या। जेठ के पहले मंगलवार को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। अयोध्या धाम तथा अयोध्या कैंट के हनुमान मंदिर पर विशेष चौकसी के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। अयोध्या धाम को पांच जोन में बांट कर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि जेठ के मंगल पर सामान्य से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या धाम में रहेगी। पूरे अयोध्या धाम को पांच जोन में बांटा गया है। अयोध्या धाम को घाट जोन, हनुमानगढ़ी मंदिर जोन, नागेश्वर नाथ जोन, कनक भवन जोन तथा यातायात जोन में बांटा गया है। सभी जोन में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त हनुमान गढ़ी, हनुमान गढ़ी रिकाबंगज, सहादतगंज, नाका में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।