अम्बेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में चल रहे राजकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के गणित विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया । प्रतिभागियों ने कहा कि कई वर्षों के पश्चात प्रशिक्षण हुआ और इस प्रकार का प्रशिक्षण निरंतर होना चाहिए जिससे शिक्षकों में नई ऊर्जा का प्रवाह होता रहे एवं नवाचारों की जानकारी होती है। साथ ही अनुरोध किया कि प्रशिक्षण की अवधि को बढ़ाया जाए । प्राचार्य ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत नई ऊर्जा के साथ विद्यालयों में जाकर शिक्षण कार्य करें और प्रशिक्षण के उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रयास करें। प्रशिक्षण के समापन पर डायट प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता अब्दुल फैजान, डॉ0मोहम्मद अफजल , राम सूरत ,डॉ0 कृष्ण, शुचि राय,श राकेश कुमार वर्मा, शशिकांत, श्याम बिहारी बिंद, नित्येश प्रसाद तिवारी व माध्यमिक विद्यालयों के सहायकअध्यापक व प्रवक्ता उपस्थित रहे।