अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की पहल पर मुख्यमंत्री के वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाये जाने के विजन में जनपद मुख्यालय अकबरपुर स्थित हवाईपट्टी पर एक वृहद स्तरीय ऋण मेला आगामी 24 अगस्त को आयोजित किए जाने के संबन्ध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया गया। इस ऋण मेले का उद्घाटन आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा किया जायेगा। इस ऋण मेले में एक अरब से अधिक धनराशि के ऋण का वितरण विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किया जाना प्रस्तावित है।भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक ऋण योजनाओं में लाभ प्राप्त लाभार्थियों/ इच्छुक पात्र व्यक्तियों के लिए जनपद में मेले का आयोजन किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों से बृहद ऋण मेले के तैयारियों के बारे में जानकारी लिया गया तथा सुझाव भी मांगे गए।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बृहद ऋण मेले में अपने सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सौप गए कार्यों को पूरी ईमानदारी से करें। जिससे लोगों को बृहद ऋण मेले से अधिक से अधिक लाभ मिले।
बृहद ऋण मेले के दौरान कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत खरीफ उत्पादकता गोष्टी, कृषक वैज्ञानिक संवाद,केसीसी लोन मेला आयोजित किया जाएगा।
बृहद ऋण मेले में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उद्यमियों को डेमो चेक एवं लाभार्थियों की सहभागिता रहेगी।
उद्यान विभाग द्वारा पीएमएफएमई योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर लागत का 35% अधिकतम 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी देय है।खाद्य प्रसंस्करण संबंधी उद्यम यथा- बेकरी उद्योग, राइस मिल, आटा मिल, फ्लोर मिल, डेयरी उद्योग, नमकीन बिस्कुट,पशु चारा, मुर्गी चारा आदि उद्यम भी शामिल रहेंगे ।
पीएम स्वानिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर का लंबित पहली किस्त, दूसरी किस्त तथा तीसरी किश्त का भुगतान कराया जाएगा तथा इच्छुक/ पात्र लाभार्थियों को लाभ /जानकारी प्रदान किया जाएगा।
इस वृहद ऋण मेला का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ इच्छुक/ पात्र व्यक्तियों को बिना किसी कठिनाई के अति शीघ्र प्राप्त हो सके तथा आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके। जिससे वह इसका समुचित लाभ प्राप्त कर सकें।
इस ऋण मेले में जनपद के विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं जनपद के समस्त बैंकर्स के साथ ही साथ बैंक के क्षेत्रीय अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त लाभार्थियों /इच्छुक पात्र व्यक्तियों को मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथियों के माध्यम डेमो चेक प्रमाण-पत्र, टूलकिट आदि का वितरण कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।इसके सफल आयोजन से मुख्यमंत्री की एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने में बल मिलेगा। जनपद में समस्त लाभार्थीगण/किसान/रोजगार के इच्छुक व्यक्ति/ उद्यमियों / व्यापारियों एवं निवेशको से कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने को कहा गया है।
बैठक में उपस्थित विभिन्न वाहन एजेंसियों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि बृहद ऋण मेले में आन स्पॉट गाडियो के बिक्री (लोन सहित) करने की भी व्यवस्था करे।
बैठक के दौरान अपर निदेशक मत्स्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।