बसखारी अंबेडकर नगर। पुलिस चौकी लहटोरवा क्षेत्र के कौड़ाही में बीती रविवार / सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर चंपत हो गए। दो घरों में एक ही रात में हुई चोरी की वारदात से लोगों में भय व दहशत व्याप्त है। तो वहीं चोरी की घटनाओ के संज्ञान में होने की बात बताकर पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है।
