जलालपुर अंबेडकर नगर। धान की खरीदारी के लिए सरकारी क्रय केन्द्रो पर तैयारियां पूर्ण रुप से रही परन्तु किसानों के न आने से सन्नाटा पसरा रहा। माना जा रहा है कि किसानों की धान की फसल अभी तैयार नही हैं ।
जलालपुर ब्लॉक में जलालपुर ,नगपुर, रफीगंज, मालीपुर, खजूरी ,समेत नौ क्रय केंद्र बनाए गए हैं तथा भियांव ब्लॉक मे दिनकरपुर,नेवादा कला व पक्खनपुर तीन क्रय केन्द्र बनाये गये है।ताकि किसान अपनी धान की फसलों को आसानी से क्रय केन्द्रो पर बिक्री कर सके। सरकारी क्रय केन्द्रो पर धान की खरीदारी 28 फरवरी तक जारी रहेगी जो प्रतिदिन सुबह नौ बजे से पांच बजे तक किसान अपने धन का विक्रय कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को सबसे पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा तभी किसान अपनी फसल सरकारी क्रय केंद्र पर बेच सकते हैं । सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। धान कामन 2183 रुपए प्रति कुंतल व धान ग्रेड ए 2230 रुपए घोषित किया गया है।
इस संबंध में प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार को कोई किसान फसल लेकर नही आया जिससे खरीददारी नही हुई।