बसखारी अंबेडकर नगर। बुधवार को किछौछा चौकी क्षेत्र में स्थित एक तालाब के किनारे से एक युवक का कपड़ा व चप्पल मिलने पर युवक के तालाब में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने तालाब में युवक के खोजबीन के प्रयास कर रही है। वही देर शाम टांडा से पहुंचे गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत बाद युवक के शव को तालाब से निकालने मे कामयाबी पाई। बता दे बसखारी थाना क्षेत्र के निषाद नगर किछौछा निवासी अफजालुद्दीन उर्फ मोटू (21) पुत्र मैनुद्दीन कुरैशी दोपहर को अपने घर से गायब हो गया था। कुछ लोग बताते हैं कि वह बकरी चराने गया हुआ था। शाम को परिजन अफजालुद्दीन को ढूंढते हुए छपहवा तालाब के पास पहुंचे तो अफजालुद्दीन का कपड़ा व चप्पल तालाब के किनारे पड़ा मिला। जिस पर परिजनों ने उसके डूबने की आशंका में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज कमलेश यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से अफजालुद्दीन को तालाब में ढूंढने का प्रयास करने लगे। लेकिन तालाब की गहराई अधिक होने के चलते पुलिस व स्थानीय लोग ढूंढने में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस ने टांडा से गोताखोरों की टीम बुलाई। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद देर शाम तालाब से युवक के शव को ढूंढने में कामयाबी पाई है। शव को बाहर निकाल कर पंचनामा भरवाते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से परिवार में मतामी सन्नाटा छा गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि गोताखोरों के प्रयास से शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है।