मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदई तारा गांव में पांच दिन पूर्व दीवार तोड़कर चोरों ने 5 हॉर्स पावर का विद्युत मोटर चोरों ने पार कर दिया था। जिसकी शिकायत कृषक ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई थी। लेकिन घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी मामले में पुलिस ने कार्यवाही करना तो दूर, एफआईआर भी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है।
इनायत नगर थाना के बारुन चौकी क्षेत्र अंतर्गत चंदई तारा गांव निवासी कृषक अंबिका प्रसाद पाठक ने बीते 28 अप्रैल को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि बीते 27 अप्रैल की रात गांव के बाहर उनके खेत में बने नलकूप के कमरे की दीवार तोड़कर चोरों द्वारा उनका 5 हॉर्स पावर का विद्युत मोटर पार कर दिया गया है। लेकिन घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करना तो दूर, घटना की प्राथमिकी दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझा है। पीड़ित कृषक अंबिका प्रसाद का आरोप है कि गांव के आसपास अक्सर कुछ अराजक तत्व घूमते टहलते रहते हैं जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर बीते 26 अप्रैल की रात को कर्म डांडा पूरे फूला गांव में अमरनाथ यादव की लोहे की गुमटी में रखें नगदी 12 हजार सहित लगभग 25 हजार का किराना स्टोर का सामान चोरों ने पार कर दिया था। जिसकी शिकायत किराना स्टोर संचालक अमरनाथ यादव द्वारा पुलिस से की गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही तो दूर रही अभी तक प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया उक्त घटना की जानकारी उन्हें नहीं है।