Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दो दिन में युवक ने की दो शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो दिन में युवक ने की दो शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
ayodhya samachar

जलालपुर, अंबेडकर नगर। दो दिन के अंदर एक युवती और किशोरी से मंदिर में शादी रचाने वाले युवक को पुलिस ने किशोरी के पिता शिकायत पर अपहरण के मुकदमे में हिरासत में ले लिया है। दोनो पत्नियां युवक के साथ ही रहने को तैयार है। परिजन उन्हे समझाने बुझाने में लगे हैं। पुलिस किशोरी के बयान और चिकित्सीय परीक्षण में जुट गई है। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की  है। किशोरी बीते शनिवार से गायब हो गई। परिजन उसकी खोज बीन कर रहे थे। किशोरी के पिता ने करमैनी गांव निवासी मोहित मौर्या और उसके परिजनो के खिलाफ बहला फुसलाकर कर भगाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।  पुलिस ने बीते बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के हिरासत मे होते ही उसकी दो पत्नियां कोतवाली पहुंच गई और अपना अपना पति कहकर विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए और अपने अपने बेटियो को समझाने बुझाने लगे, परन्तु दोनो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुई। युवक ने बताया कि दोनो से मेरी दोस्ती बीते दो वर्षो से चली आ रही है। मैं सिकंदराबाद से शादी करने के लिए आया था। मैं युवती से विवाह करना चाहता था, बीते रविवार को किशोरी ने बसखारी बुलाया और शादी के लिए दबाव बनाने लगी। वह समझाने पर भी नही मान रही थी और तुरंत ही शादी मंदिर मे करने की दबाव बनाई नही तो मैं जहर खाकर तुम्हारे खिलाफ चिट्ठी छोड़कर मर जाऊंगी। मजबूरी में किशोरी के मांग में सिंदूर भरकर शादी कर दिया और एक रिश्तेदार के घर जाकर रहा। दूसरे दिन किशोरी को समझा बुझाकर घर भेज दिया , किंतु वह अपने घर जाने के बजाय सहेली के घर चली गई। अगले दिन दूसरी युवती का फोन आने लगा। आत्महत्या के दबाव पर सोमवार को एक मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर उसके साथ भी शादी कर लिया। उधर जब किशोरी घर नही पहुंची तो उसके परिजनो ने मेरे और मेरे परिजनों के खिलाफ अपहरण आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया और मुझे पकड़ लिया। मैने जो भी किया है वह दोनो लड़कियों की जान बचाने के लिए किया है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का बयान आदि कराया जा रहा है। आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version