जलालपुर अंबेडकर नगर। एक व्यक्ति द्वारा कूट रचित अभिलेख के सहारे भिन्न-भिन्न तिथियां में दो बार पासपोर्ट बनवाए जाने के मामले में उप निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है । प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी नन्हे पुत्र लौटू राम द्वारा भिन्न-भिन्न तिथियों में कूट रचित अभिलेख से दो बार पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा किया गया। उप निरीक्षक सुदामा प्रसाद यादव व प्रभारी स्था०अभि० इकाई द्वारा जांच किया गया तो पाया गया कि एक ही व्यक्ति द्वारा अपना नाम नन्हे पुत्र लौटूराम तथा सुभाष पुत्र लौटूराम बदलकर और अलग-अलग जन्मतिथि दिखाकर दो बार पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा किया। बायोमेट्रिक जांच पर पकड़ा गया तो यह मामला सामने आया। उप निरीक्षक सुदामा प्रसाद यादव की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध 419, 420 ,467, 468व 471 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जैतपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।