◆ हर हर गोविंद ,जय गोविंद के नारों से गुंजमान रहा गोविंद साहब मेला परिसर
@ सुभाष गुप्ता
बसखारी अम्बेडकर नगर। गोविंद दशमी के पवन स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के अप्रत्याशित भारी भीड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।मेला गोविंद साहब परिसर में आस्था के स्नान पर्व पर नवमी से ही गोविंद श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ने लगा। देर रात से ही गोविंद भक्तों से मेला स्थल भर गया। और रात्रि 12 बजे के बाद गोविन्द सरोवर में स्नान करने सिलसिला शुरू हो गया। और पूरा मेला परिसर जय गोविंदा के नारों से गूंज उठा।
