Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ग्राम पंचायत सचिव को बहाल किए जाने की मांग को लेकर कर्मियों...

ग्राम पंचायत सचिव को बहाल किए जाने की मांग को लेकर कर्मियों ने ब्लाक परिसर में शुरु किया अनिश्चित कालीन धरना

0

बसखारी अंबेडकर नगर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थाई पशु आश्रय स्थल के निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव को निलंबित करने के बाद ब्लॉक कर्मचारियों में आक्रोश पनपने लगा। ब्लॉक कर्मचारियों ने शनिवार को एकजुट होकर बीडीओ कार्यालय के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर कार्य बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों ने बीडीओ को मांग पत्र भी सौंपा। बीते बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने विकासखंड बसखारी के मकोइयां ग्राम पंचायत में स्थित अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल में खामियां मिलने पर ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार यादव को निलंबित कर खंड विकास अधिकारी दिनेश राम व एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया था। ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव के निलंबन के खिलाफ ब्लॉककर्मी लामबंद होने लगे तथा शनिवार सुबह से ही ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में सचिव से लेकर सफाई कर्मी तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर कार्य बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों ने दिनेश यादव के बहाली तक कार्य से विरक्त रहने का फैसला कर लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने विभाग के अफसरों के खिलाफ तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी सहित अन्य स्लोगन नारों के साथ उद्घोष करते रहे। इस दौरान ब्लाक परिसर में अफरा तफरी मची रही। तथा जरुरतमंदो को बिना कार्य के वापस लौटना पड़ा। मौके पर बीडीओ दिनेश राम व एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने कर्मचारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनका सारा प्रयास असफल रहा। अंत में कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी को दिनेश यादव के बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा। तथा मांग न पूरी होने पर व्यापक और बड़ा हड़ताल की चेतावनी दी। इस मौके पर दिनेश यादव, इरफान हैदर, शशांक वर्मा, रवि पटेल, पूजा चौरसिया, अनुज यादव, देवेंद्र यादव, मिथिलेश यादव सहित अन्य कर्मचारी व सफाई कर्मचारीगण मौजूद रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version