Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कॉलेज के प्रबंधन ने सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कॉलेज के प्रबंधन ने सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0

बसखारी अंबेडकर नगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार सहदेई देवी बालिका इण्टर कॉलेज बुढ़नापुर बसखारी  का परीक्षा  हाई स्कूल में 92% तथा इण्टरमीडिएट में 91% रहा। जिसमें हाई स्कूल के छात्र आदर्श ने 88.50% प्राप्त कर कॉलेज मे टॉप किया है। तो किशन पटेल ने 85.16% तथा आर्या सिंह ने 82.33%अंक प्राप्त कर विद्यालय में  द्वितीय व तृतीय स्थान रहे। इण्टरमीडिएट में अनुष्का सिंह ने 81.20% अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान पर रही।श्रेया पटेल ने 80.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय और देवराज ने 79.4%अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक पूर्व एमएलसी मा०विशाल वर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।विद्यालय प्रबंधक पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर दी बधाई।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या शकुन्तला वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती मेवाती चौधरी, फूलचंद वर्मा,निशा वर्मा,अन्तिमा,मधू पटेल, कविता वर्मा धनराज ,नरेन्द्र बहादुर ,घनश्याम वर्मा, सजेन्द्र कुमार ,रवि वर्मा के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र व छात्राएं के साथ भी मौजूद रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version