अंबेडकर नगर। सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के कार्यक्रम के अवसर पर समूचा क्षेत्र भी राम मैं हो गया। क्षेत्र के बाजारों से लेकर गांवों तक में भक्ति का माहौल कायम रहा।सभी मंदिरों पर जहां सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया। जिलामुख्यालय के विभिन्न मंदिरों में सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया, उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। समूचा जिला मुख्यालय दीपों वा रंगविरंगी झालरों की जगमग रोशनी से नहा उठा। अधिकांश मोहल्ले में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं अन्नावा बाजार में गायत्री परिवार द्वारा कलश यात्रा निकालकर माहौल को भक्ति विभोर बना दिया गया। शिव बाबा में पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी के द्वारा स्कूली बच्चों के सहयोग से 5100 दीपों को जलाकर शिव बाबा को जगमग करने का कार्य किया गया तो श्रवण क्षेत्र में श्रवण धाम मंदिर की पुजारिन बच्ची दास के नेतृत्व में ग्राम प्रधान चिवटी पारा के सहयोग से 1100 दीपों को प्रज्वलित किया गया। जिससे श्रवण धाम एक बार पुनः प्रकाश मैं हो गया ।इस अवसर पर जय प्रकाश गुप्ता, अनुपम पांडे ,बच्ची दास, विवेक दास, भीम दास ,अनिल तिवारी ,अनिल सिंह ,सुनील यादव ,धीरज कुमार ,रामचंद्र यादव ,नरेंद्र यादव, रुस्तम सिंह, विवेक यादव, अच्छे लाल यादव आदि आदि ने उपरोक्त कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाई। स्थानी बाजार में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भाजपा नेता अभिमन्यु अग्रहरि की देखरेख में अखंड रामायण पाठ आयोजन किया गया। रामायण समापन के बाद भक्त प्रसाद ग्रहण कर आनंदित हो उठे।