अंबेडकर नगर। बीएन.केबी.पीजी. कॉलेज अकबरपुर, के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन बृहस्पतिवार को स्वयंसेवकों ने लक्षित कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम वासियों के घर- घर जाकर मतदान की महत्ता को बताया और शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बी.एन.के.बी.पी.जी कॉलेज के मतदाता अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार रजक तथा कार्यक्रमाधिकारी दिनेश वर्मा ने निर्वाचन आयोग के द्वारा बूथ पर लगाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की जिससे जो भी छूटे हुए लोग वह भी मतदाता बनकर लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकें । स्वयंसेवकों के इस कार्य के लिए ग्राम वासियों ने उनकी सराहना की तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना शत प्रतिशत मतदान करने का वचन भी दिया।
शिविर के दूसरे सत्र में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बी.एन.के.बी के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ शशांक मिश्र ने स्वयंसेवकों के इस मुहिम की सराहना की तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदाताओं की क्या भूमिका है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। संगोष्ठी के इस बौद्धिक सत्र का संचालन बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सुमनलता और साक्षी विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रमाधिकारी दिनेश वर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ विवेक तिवारी, डॉ रवि कुमार, डॉक्टर अतुल मिश्र, डॉ विजय गुप्ता, हरिकेश, अमित आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।