अंबेडकर नगर। वासंतिक नवरात्र के प्रारम्भ दिवस, भारतीय नववर्ष के स्वागत में नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में पतित पावनी मां सरयू का पूजन ,दुग्धाभिषेक और 21111 दीपों से महाआरती की गई। नल नामक विक्रमी संवत् 2080 के स्वागत में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के पावन अवसर पर नगर में श्री हनुमान गढ़ी मंदिर चौक के समीप पतित पावनी, पुण्य सलिला मां सरयू की पवित्र जलधारा में बनाए गए भव्य मंच पर समारोह समिति के पुरोहित पण्डित राकेश कुमार मिश्र ने यजमान दंपत्तियों यथा आनन्द कुमार अग्रवाल, दिनेश नारायण सिंह, राजेश कुमार साहू, संजीव कुमार जायसवाल, सरदार त्रिलोक सिंह, राकेश कुमार अग्रवाल, दीपक केड़िया, सन्तोष कुमार अग्रवाल को संकल्प कराकर विधि विधान से पूजन कराया।
