जलालपुर, अम्बेडकर नगर। थाना कटका क्षेत्र के न्यौरी स्थित एक निजी क्लीनिक पर शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय नर्स रूबी की मौत के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत जब शव गांव पहुंचा, तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज न होने तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पकड़ ली और रफीगंज-न्यौरी मार्ग पर उतरकर जाम लगाने का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंचे नवागत एसओ कटका प्रेमचंद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उन्होंने परिजनों से संवाद कर उन्हें शांत किया और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने जाम समाप्त कर शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रारंभ की। एसओ प्रेमचंद ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है।