जलालपुर, अम्बेडकर नगर। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर कुल सात शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें भूमि विवादों से जुड़ी रहीं। मंगुराडीला मदरहा निवासी रामचंद्र ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ विपक्षी पिछले डेढ़ वर्ष से उनके दरवाजे पर गेट नहीं लगाने दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बाबत कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
वहीं, रुकुनपुर कासिमपुर निवासी संतराम यादव ने आरोप लगाया कि पैतृक भूमि का बंटवारा हो चुका है, फिर भी विपक्षी रविंद्र नाथ विपिन उन्हें उनका हिस्सा नहीं दे रहे हैं और विरोध करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
भस्मा निवासी जयराम यादव ने भी शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों द्वारा बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है। वाजिदपुर निवासी बलराम ने आरोप लगाया कि विपक्षी सीमांकन से अधिक भूमि पर निर्माण कर कब्जा कर रहे हैं।
समापन पर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक अमरनाथ, लेखपाल धर्मेंद्र सिंह, गुलनाज बानो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।