अंबेडकर नगर, 26 जनवरी। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन में कलेक्ट्रेट प्रांगण में सुबह साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी की उपस्थिति में संविधान का संकल्प लिया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय तिरंगे के महत्त्व, महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए समाज को बेहतर बनाने के लिए चर्चा किया गया। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारत के महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने कई वर्षों तक कड़े संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलाई, उन सभी महापुरुषों के बलिदानी को याद करते हुए इस पावन पर्व को बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए।उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हम सबको शासकीय सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, हमें अपने संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर उप जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी द्वारा भी गणतंत्र दिवस पर विस्तृत चर्चा किया गया। नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की गई।