जलालपुर अम्बेडकर नगर। सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तहसील सभागार में तीन दिवसीय प्रदर्शनी/ मेला का आयोजन सम्पन्न हो गया। तीसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला महामंत्री डॉ शिवपूजन वर्मा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याण योजनाओं की विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने उत्तर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था से लेकर अपराधियों के खिलाफ अभियान तक का जिक्र किया।इससे पहले अतिथियों का एसडीएस पवन जायसवाल और तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया।भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे रुद्र , सरिता निषाद,रविन्द्र भारती,विनय सिंह, प्रवीण गौड़ सन्नी,नगर महामंत्री विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल समेत ने आयुष्मान के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सौंपा। महिला कांस्टेबल शिल्पी गौतम ने साइबर क्राइम, महिला मिशन शक्ति और वूमेन पावर लाइन 1090 बारे जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन लेखपाल एजाज ने किया । कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओ आंशी उपाध्याय तथा अन्य बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इन बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव, सीओ अनूप कुमार सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी,मंडल महामंत्री विपिन कनौजिया,घनश्याम वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष ज्योतेंद्र कुमार मिश्र, उत्कर्ष पांडे,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक उपाध्याय,सभासद आशीष सोनी,अजीत निषाद आदि मौजूद रहे।विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अतिथियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अवलोकन किया।
मंच पर बैठने को लेकर नेताओं में हुई नोक झोक
तहसील सभागार में मंच पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं के बीच नोक झोंक हुई जिसमें नाराज होकर कुछ नेता मंच छोड़कर बाहर जाने लगे तो उन्हें उप जिला अधिकारी पवन जायसवाल तथा तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव द्वारा मान मनौव्वल कर पुनः मंच पर बैठाया गया।