जलालपुर,अंबेडकरनगर। नगरपालिका चुनाव का एलान होते ही अधिकारियों द्वारा लगातार नामांकन कक्षों, मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा हैं। प्रशासन द्वारा चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जलालपुर पहुंच व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सर्व प्रथम तहसील भवन पहुंच कर उपजिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर लाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था को परखने के पश्चात नरेंद्र देव इंटर कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण कर कोतवाल संत कुमार सिंह से सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी लिया और मतदान केंद्रों का जायजा लिया।उन्होंने अमरगंधी बालिका विद्यालय, जाफरिया इंटर कालेज, जीजीआईसी, निदायेहक समेत दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कही लापरवाही नहीं होनी चाहिए।खलल डालने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा साथ ही चुनाव में बाधा डाल कर चुनाव प्रभावित करने वालो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही का आदेश सीओ देवेन्द्र कुमार को दिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य थाना के प्रभारी भी मौजूद रहे।