जलालपुर अंबेडकरनगर। बीती रात अधेड़ के ऊपर बरसात के चलते छप्पर गिर गया, जिसमे अधेड़ दब गया। गुहार पर पहुचे ग्रामीणों ने छप्पर हटाकर अधेड़ को निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के उसरहा गांव में बीते गुरुवार रात को घटित हुई। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी ने परिजनो से पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए। राजस्व प्रशासन को पोस्टमार्टम नही कराने की लिखित सहमति पत्र देकर परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। बीती रात गांव निवासी राधेश्याम भोजन के उपरान्त छप्पर युक्त मकान में सो गया। रात बारह बजे के बाद अचानक भरभरा कर छप्पर अधेड़ के ऊपर गिर पड़ा, जिससे वह नीचे दब गया। परिजनों के गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह छप्पर हटाकर अधेड़ को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीण घायल अधेड़ को लेकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार देवानंद, लेखपाल धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद राशिद गांव पहुंचे किंतु परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने बताया कि परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए कहा गया किंतु परिजन तैयार नहीं हुए अब परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराया जा सकता। सहमति पत्र उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।