Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पुलिस ने गायब छात्रा की कुशलता पूर्वक बरामदगी के साथ एक आरोपी...

पुलिस ने गायब छात्रा की कुशलता पूर्वक बरामदगी के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,जबकि मुख्य आरोपी फरार

0
ayodhya samachar

◆ 30 अप्रैल को स्कूल जाते समय कक्षा 7 की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी गायब


बसखारी अंबेडकर नगर। बीते 30 अप्रैल को घर से स्कूल के लिए निकली  कक्षा 7 की छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल की राह पकड़ा दी है। जबकि छात्रा के अपहरण का मुख्य आरोपी मुन्ना यादव  पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। बता दे कि बीते 30 अप्रैल  की सुबह स्कूल के लिए घर से निकली बसखारी निवासिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखारी में पढ़ने वाली कक्षा 7 की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। जिसकी काफी खोज  करने के बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदी का मामला दर्ज कराया था। प्रार्थनापत्र के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए छात्रा की कुशलतापूर्वक बरामदगी के लिए दो टीमें गठित कर घटनास्थल के सभी दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज खंगालने  लगी।सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को छात्रा के अपहरण होने का सुराग लगा। जिसके आधार पर पुलिस ने छात्रा के अपहरण के अभियुक्त टेंपो चालक सज्जन सिंह को हिरासत  में लेकर उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसका भाई मुन्ना यादव उर्फ मुनऊ छात्रा को लेकर अपने पैतृक गांव लखीमपुर खीरी जा रहा हैं। मुन्ना यादव अकबरपुर रोडवेज पर लखीमपुर खीरी जाने की फिराक में छात्रा के साथ खड़ा ही था कि मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान सज्जन सिंह पुत्र बांकेलाल उम्र 20 वर्ष निवासी कैराती का पुरवा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा छात्रा की कुशलता पूर्वक बरामदगी करते हुए उसे मेडिकल परीक्षण व बयान के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि छात्रा की कुशलता पूर्वक बारमदगी  के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि छात्रा के बयान और मेडिकल के आधार आगे की अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शीघ्र ही दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी का दावा किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version