Friday, May 17, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजिला चिकित्सालय का आउट पेसेंट विभाग होगा वातानुकूलित

जिला चिकित्सालय का आउट पेसेंट विभाग होगा वातानुकूलित


अंबेडकर नगर। जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व तीमारदारों व चिकित्सकों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही सभी आउट पेसेंट विभाग वातानुकूलित हो जाएगी, इसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही पेयजल व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए भी ठोस कदम उठाते हुए वार्ड नंबर एक के बाहर वॉटर कूलर स्थापित कर दिया जबकि शेष वार्ड के बाहर वॉटर कूलर लगाए जाने की तैयारी है। हीट स्ट्रोक से मरीजों व तीमारदारों को बचाने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय के निर्देश पर जिला अस्पताल प्रशासन ने जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। भीषण गर्मी की मार झेलते हुए जिले के दूरदराज क्षेत्र से आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को राहत दिलाने के लिए ओपीडी में एसी लगाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए प्रस्ताव स्वास्थ्य निदेशालय को भेज दिया गया है। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त खिड़कियों व दरवाजों को दुरुस्त करने का काम तेज कर दिया गया है।इसके साथ ही ओपीडी के बाहर शीघ्र ही ओआरएस कॉर्नर की स्थापना भी होगी। ऐसे में मरीज या तीमारदार डिहाइड्रेशन का शिकार यदि होता है तो उसे तत्काल ओआरएस घोल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य भी अस्पताल प्रशासन ने शुरू कर दिया है। वार्ड नंबर एक के बाहर वॉटर कूलर की स्थापना कर दी गई है।इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में एक एक बड़ा कूलर भी रखा गया है। इसका लाभ मरीजों व तीमारदारों को मिलने भी लगा है। सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मरीजों व तीमारदारों को गर्मी में राहत दिलाने के लिए और भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments