◆ सेवा शिविर में जलपान,भोजन आदि व्यवस्थाओं के साथ कांवरियों के रुकने के लिए किए गए हैं विशेष इंतजाम
बसखारी अंबेडकर नगर। चाहे आग गगन से बरसे,चाहे पानी को मन तरसे, चल रे कांवरिया शिव के धाम सहित शिव भक्ति से ओतप्रोत डीजे की धुनों पर बजने वाले भक्ति गीतों पर मस्त मगन बोल बम हर हर महादेव के जयकारों के साथ कांवरियों का दल अयोध्या से कावड़ में पवित्र सरजू जी का जल लेकर अपने-अपने गंतव्य स्थल की तरफ वापस लौटने लगा है। कांवरियों की वापसी से जहां पूरा क्षेत्र भगवा एवं भक्ति मय हो गया है। वहीं कांवरियों की सेवा के लिए तमाम समाजसेवी सेवा शिविर लगाकर उनकी सेवा में जुट हुए हैं। क्षेत्र में सेवा शिविर को लेकर सबसे बड़ी व्यवस्था नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में देखने को मिली। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में टांडा विधानसभा क्षेत्र के बभनजोतिया चौराहा, सुंथर नहर, मुजाहिदपुर,त्रिमुहानी, मोतिगरपुर, बसखारी चौराहा ,दमयंती पेट्रोल पंप बसखारी, मठिया माई मंदिर बसखारी, शिव मंदिर बसखारी, सरदार नगर तिराहा किछौछा, शीशु मंदिर किछौछा व नगर पंचायत कार्यालय सहित कुल एक दर्जन से अधिक सेवा शिविर कांवरियों की सेवा के लिए लगाए गए हैं। जिसमें जलपान एवं भोजन सहित कई व्यवस्थाएं कांवरियों के लिए सुचारू रूप से संचालित हैं। इतना ही नहीं टांडा बसखारी कांवरिया मार्गों पर टैंकर से पानी की छिड़काव एवं साफ सफाई की व्यवस्था भी नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता के देखरेख में की जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता स्वयं पूरी रात जागकर कांवरिया सेवा शिविरों की व्यवस्था सुचारु करने में जुटे रहे। व्यवस्था को सुचारु करने के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि कांवरियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कांवरियों के लिए जलपान, भोजन, मेडिकल कैंप, सड़कों पर टैंकर से पानी का छिड़काव, नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था आदि सुविधाओं के साथ कांवरिया दल पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम बनाया गया है। साथ ही कांवरियों की सेवा का विशेष ध्यान न्यू नगर पंचायत स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त कांवरियों की सेवा के लिए वर्मा पेट्रोल पंप हजलापुर मोनू वर्मा के नेतृत्व में,शुकुल बाजार में जयप्रकाश जयसवाल के नेतृत्व सहित मोतिगरपुर किछौछा, बसखारी, नाऊनगर आदि कई अन्य स्थानों पर समाज सेवियो के द्वारा कांवरियों की सेवा के शिविर लगाए गए हैं। वही कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने रास्तों पर बैरिकेटिंग कर विशेष इंतजाम किए हैं।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण भारी पुलिस व्यवस्था के साथ रात दिन गस्त करते हुए कांवरिया यात्रा को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने में लगे हुए हैं।
कांवरियों के लिए लंच पैकेट की भी सुविधा उपलब्ध कराएंगे ओमकार गुप्ता
नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक सेवा शिविर लगाए जाने के साथ कांवरियों की सुविधा के लिए लंच पैकेट वितरण का भी कार्यक्रम बनाया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि सेवा शिविर में ना पहुंच पाने वाले शिव भक्त कांवरियों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था भी उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर वह स्वयं 24 घंटे शिव भक्त कांवरियों की सेवा में तत्पर रहेंगे।
शौर्य के साथ राष्ट्रीयता का भी संदेश दे रहे हैं कांवरिया
कांवड़ यात्रा में शौर्य के साथ साथ राष्ट्रीयता का संदेश भी दिया जा रहा है। कावड़ यात्रा में कांवरियों के द्वारा शौर्य के प्रतीक भगवा झंडे के साथ राष्ट्रीय झंडा तिरंगा भी लहराया जा रहा है। जिसे शौर्य के साथ राष्ट्रीयता का संदेश माना जा रहा है।