आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन बभनपुरा में ताला लटका रहता है। वहां पर ना तो कोई कर्मचारी था और ना ही पंचायत सहायक। पूछताछ में पता चला कि यहां पर कभी ताला खुलता ही नहीं है, वह कहीं अन्यत्र बैठती हैं, जिसके लिए ग्रामीणों को उन तक पहुंचना होता है। अब सवाल ये उठता है कि जब पंचायत सहायक को कहीं दूर पर ही बैठना था तो पंचायत भवन बनाया क्यों गया।
