Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिला मुख्यालय के उपरिगामी सेतु के नीचे व साबुन गली में बना...

जिला मुख्यालय के उपरिगामी सेतु के नीचे व साबुन गली में बना अवैध टैक्सी स्टैंड राहगीरों के लिए बना मुसीबत का सबब

0

अंबेडकर नगर। शासन का दिशा निर्देश स्थानीय प्रशासन के लिए हवा हवाई साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड और रिक्शा स्टैंड को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा फरमान जारी किया है। उन्होंने अवैध टैक्सी स्टैंडों को बंद करने का निर्देश दिया है, लेकिन अब स्थानीय प्रशासन वा यातायात विभाग आंख मूंदे हुए पड़ा हुआ है, इन पर शासन का निर्देश भी बेफिजूल लग रहा है। नगर के साबुन विभाग गली में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है। किछौछ जाने वाले यात्रियों का इन टैक्सियों द्वारा जमकर शोषण हो रहा है तीन सवारी होने पर 400 में गाड़ी बुक कर जाने की बात कर यात्रियों पर दबाव डालते हैं, जबकि हाइडल के निकट प्रशासन द्वारा इन टैक्सियों को संचालित करने के लिए स्थान तय किया गया है, लेकिन वहां नंबर ना लगाने के बजाय साबुन विभाग गली में दर्जनभर गाड़ियां 24 घंटे खड़ी रहती हैं। देखना यह है कि प्रशासन इन पर कब ध्यान देता है। इस विषय में यातायात प्रभारी जय बहादुर यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version