जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर अंतर्गत रामगढ रोड स्थित पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद के दौरान काम करवा रहे ठेकेदार की पिटाई कर दी गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ भी एक पक्ष ने हाथापाई की। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रामगढ़ रोड पर दो सगे भाई दीपचंद्र व सुरेश चंद्र का पुराना मकान है। जिस में रजिस्टर्ड वसीयतनामा के जरिये दोनों भाइयों का बंटवारा है। रविवार को दीप चन्द अपने हिस्से में निर्माण कार्य करवा रहे थे। जिस का भाई सुरेश चंद्र ने अपने पुत्रों के साथ मिल कर विरोध शुरू कर दिया और गाली गलौज देते हुए मौके पर काम करवा रहे ठेकेदार रमेश यादव की पिटाई कर दी ।जिससे रमेश के चेहरे समेत शरीर में गम्भीर चोटें आयीं। मारपीट की सूचना पर पहुंचे कोतवाली जलालपुर के पुलिस कर्मियों के साथ भी मनबढ़ सुरेश चंद्र के पुत्र विशाल,सौरभ व एक अन्य ने हाथापाई की, जिससे मौके पर अफरा तफरी फैल गयी। कोतवाली से अन्य पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने काम करवा रहे पीड़ित रमेश यादव की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।