जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र के नेवादा खुर्द गांव में राजस्व व पुलिस की मौजूदगी में खेत की कीगई हदबरारी के बाद नसब किये गये पत्थर को उखाड़ कर फेंक देने के मामलें पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। नेवादा खुर्द निवासी ताराकांत यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि मौजा हैसवा पुर में स्थित उस के खेत की बीते शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में हदबरारी के बाद पत्थर नसब कर दिया गया। जिस का हैसवापुर गांव निवासी विपक्षी अनूप कुमार,शिवम,घनश्याम ने राजस्व टीम के जाने के बाद विरोध शुरू कर दिया और गाली गलौज देते हुए आमादा फौजदारी हो गये। इतना ही नहीं विपक्षियों ने शुक्रवार की रात नसब किये गये पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया और कुछ पत्थर तोड़ भी दिया। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष कटका विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।