Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एक फोन काल के बाद युवती की हुई मौत, रहस्य बरकरार कैसे...

एक फोन काल के बाद युवती की हुई मौत, रहस्य बरकरार कैसे खुलेगी मौत का राज

0
ayodhya samachar

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। मां व भाई थाने मे मौजूद घर पर अकेली युवती की मोबाइल पर काल आना और संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो जाना तथा सूचना के बाद भी पुलिस का घंटो घटना स्थल पर न पहुचना तथा शव का जल्द अंतिम संस्कार होने का इन्तजार कई सवालों को जन्म दे रही है। पूरा प्रकरण जैतपुर थानाक्षेत्र के शिवपाल गांव का है।


मामला क्या था


शिवपाल गांव निवासी विवेक चतुर्वेदी व दिलीप धरिकार मे बीते गुरुवार को थानाक्षेत्र के अम्बरपुर बाजार मे वाद विवाद तथा मारपीट हो जाती है। मामला थाने पहुचता पीडि़त विवेक के अनुसार थाने से कई बार फोन कर बुलाया जाता है और थाने पहुचने के बाद बंद कर दिया जाता है। पीड़ित की मां भी बेटे को छुडाने के लिए पहुचती है जहाँ मामले को रफा दफा करने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है। इसी बीच पीड़ित भाई के पास मनहूस खबर पहुचती है कि बहन निधि की मौत हो गयी है। सूचना पर पुलिस वाले आनन फानन मे थाने से छोड़ देतें है घर पहुचने पर युवती की मौत देखकर कोहराम मच जाता है। जानकारी के बावजूद भी पुलिस घटना स्थल नही पहुची।


किसका फोन काल था जिसके आते ही युवती ने जीवन लीला समाप्त कर लिया


सूत्रों की मानें तो थाने मे बंद भाई को छुडाने के लिए युवती के मोबाइल पर कई लोगों के फोन आये जिसे छुडाने के लिए युवती के सामने कई शर्त रखे गये जिस पर युवती तैयार नही हुई और जीवन लीला समाप्त कर लिया। अब सवाल उठता है कि युवती के मोबाइल पर किसने काल किया और क्या कहा जिससे युवती को यह कदम उठाना पडा। फिलहाल फोन काल की चर्चा जोरों पर है जो युवती के काल डिटेल से राज खुल सकता है फिलहाल पुलिस ने युवती के मोबाइल को कब्जे मे ले लिया है।


पुलिस का कैसा रहा रवैया


पुलिस पर सवाल उठ रहा है कि सूचना के चार घंटे बाद भी पुलिस क्यो नही पहुची और क्यो शव के जलने का इन्तजार कर रही थी। घटना स्थल पर जब मीडिया कर्मी पहुंचे इसके बावजूद भी पुलिस नही पहुची जब इसकी सूचना जलालपुर सीओ को दी गयी तो उनके द्वारा दिया गया जबाब गले नही उतर रहा है उन्होंने कहा कि बिना परिजन के सूचना पर पुलिस नही जायेगी। ततपश्चात युवती के भाई द्वारा112 पर शिकायत दर्ज करायी तब कुछ देर बाद पुलिस की कार्यवाही शुरु हुई। देखते ही देखते उपजिलाधिकारी,सीओ,तहसीलदार समेत जलालपुर कोतवाल भी दलबल के साथ पहुंचे और और रात नौ बजे के लगभग शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया। वहीं चर्चा है कि युवती की मौत दोपहर में हुई और पुलिस जानकारी होने के बाद भी घंटो विलंब से क्यों पहुंची। अब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को बाद ही पता चलेगा कि युवती की मौत कैसे हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version