Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर व्यापारी हत्याकांड के गवाह से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी

व्यापारी हत्याकांड के गवाह से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी

0

  • रकम एक हफ्ते के अंदर न देंने व पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी


  • मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी पुलिस


  • 2019 में दिनदहाड़े गोली मारकर हुई थी व्यापारी नेता रामचंद्र जायसवाल की हत्या


बसखारी अंबेडकर नगर। 2019 में हुए व्यापारी हत्याकांड के गवाह जयप्रकाश जयसवाल से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी की रकम एक हफ्ते के अंदर न देने व पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी पीड़ित को दी गई। मामला शनिवार उस समय का बताया जा रहा है। जब जयप्रकाश जयसवाल अपने घर पर मौजूद थे।इसी बीच दोपहर 11.45 बजे के करीब उनके मोबाइल नंबर 9792275827 पर 9721395018 मोबाइल नं से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करते हुए उनसे 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं व्यापारी हत्याकांड के मुख्य गवाह को फोन पर गाली गलौज देते हुए उन पर निगाह रखने की बात रंगदारी मांगने वाले अज्ञात आरोपी ने की।

एक हफ्ते के अंदर मांगी गई रंगदारी की रकम न देने व पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी अज्ञात आरोपी के द्वारा पीड़ित को दी गई। रंगदारी मांगने व धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने बसखारी थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि 19 जुलाई सन 2019 को शुकुल बाजार निवासी व्यापारी नेता रामचंद्र जायसवाल की उनके प्रतिष्ठान में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड में मृतक व्यापारी नेता के भाई जयप्रकाश जयसवाल मुख्य गवाह है। व्यापारी हत्याकांड के गवाह से मांगी गई रंगदारी के बाद क्षेत्र की पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन देते हुए मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version