जलालपुर अम्बेडकरनगर। फर्जी तरीके से जालसाजों द्वारा बैंक से दो लाख लोन करा कर हडप लिया गया। जब नकल लेने पहुचा किसान अपनी खतौनी में बैंक के नाम बंधक जमीन देख कर उसके होश उड़ गए। प्रबन्धक से जानकारी लेने गया तो बैंक से भगा दिया गया। पीड़ित ने सीओ जलालपुर से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला कटका थाना अंतर्गत पिंडोरिया गांव का है। जहां के श्रीराम पुत्र श्याम लाल ने सीओ को सौंपे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी बिना जानकारी के खतौनी पर बैंक आफ बड़ौदा की नेवरी शाखा में जमीन बंधक रख एक लाख 96 हजार रुपये का लोन दे दिया है। आरोप है कि बैंक मैनेजर से जानकारी करने पर उचित जवाब न देते हुए पीड़ित को बैंक से भगा दिया गया। पीड़ित ने खतौनी में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकारी से प्रथम सूचना दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ जलालपुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर आवश्यक कारवाई की जायेगी।