जलालपुर, अंबेडकर नगर। पीड़ित की तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी मानवेंद्र कुमार पुत्र अखिलेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विपक्षी पुत्र धीरज व दीपू निवासी कान्हेपुर थाना मोहम्मदपुर जिला फरुखाबाद से आपस में मित्रता है तथा एक दूसरे के यहां आना जाना भी है जिस पर हम आपस में एक दूसरे पर काफी विश्वास करते थे कि विपक्षियों द्वारा बीसी में जुड़ने हेतु बार-बार प्रेरित किया जाता था और उन दोनों की बात मानकर मैं तैयार हो गया जिसमें मैंने चार लाख रुपये नगद तथा 45,300 रुपये यूपीआई के जरिए इनको अदा किया था समय पूरा होने के बाद अपना पैसा दोनों से मांगने लगे तो दोनों हीला हवाली तथा पैसा वापस करने से मना कर दिया। इन लोगों द्वारा बीसी का लालच देकर कुल 447300 रुपये हड़प लिया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धीरज व दीपू के खिलाफ 419, 420, 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।