बसखारी अंबेडकर नगर। कंपोजिट विद्यालय की एक छात्रा की शिक्षिका के द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय किछौछा का बताया जा रहा है। जहां पर शनिवार को किछौछा निवासी हंसराज पुत्र फेकू ने विद्यालय की शिक्षिका प्रभावती देवी के द्वारा विद्यालय में पढ़ाई के दौरान किसी बात को लेकर अपनी नतनी काजल निषाद की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में शिक्षिका के ऊपर कहीं शिकायत करने पर जान से मारने व नाम काटने की भी धमकी देने का आरोप लगाया है। वही इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।