अंबेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का भौतिक अवलोकन किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा कटेहरी के विभिन्न मतदेय स्थलों यथा–कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरौली शिक्षा क्षेत्र कटेहरी, प्राथमिक विद्यालय मरथुरा सरैया कटेहरी, प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर बरवां, प्राथमिक विद्यालय दरवन, प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर चमुर्खा,प्राथमिक विद्यालय सेमरा घाट शिक्षा क्षेत्र कटेहरी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बूथों के कक्ष में प्रयाप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली-पानी, साफ–सफाई, रैंप, छाया आदि सहित निर्वाचन संबंधित आधारभूत सुविधाओं में प्राप्त कमियों तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों का पुनः भ्रमण कर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त आधारभूत सुविधाओं को समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। इस अवसर पर ग्रामीणों को सी विजिल ऐप की भी जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मरथुरा सरैया में बच्चों बच्चो के साथ भोजन किया गया। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों से उनके पठन-पाठन के संबंध में जानकारी लिया। इस दौरान बच्चों द्वारा सकारात्मक उत्तर दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना से मा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने और निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची को भी पढ़ा गया। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं/जनसामान्य से अपील की सभी मतदाता स्वयं भी मतदान करें और अन्य मतदाताओं को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कटेहरी मौजूद रहे।