अंबेडकर नगर। कुछ दिन पहले सऊदी अरब में मृतक हुए करामत अली पुत्र जलील अहमद खान निवासी ग्राम नत्थूपुर लौधना तहसील जलालपुर की पत्नी शाहजहां को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में पचपन लाख उनतीस हजार नौ सौ चौव्वन रुपए का चेक प्रदान किया गया।
अवगत कराना है कि सऊदी अरब में मृतक करामत अली पुत्र जलील अहमद खान के विधिक वारिस को भारतीय दूतावास द्वारा पचपन लाख उनतीस हजार नौ सौ चौव्वन रुपए भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली को उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध करायी गयी धनराशि जिलाधिकारी, के खाता में जमा की गयी जिसे सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा मृतक करामत अली के विधिक वारिसों को प्रदान किया गया।