जलालपुर अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के भिस्वां चितौना गांव में पोखरा बाबा खेल मैदान पर छह दिवसीय क्रिकेट मेला का समारोह शुभारंभ हुआ। जलालपुर विधायक प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय रिंकू ने बतौर मुख्य अतिथि क्रिकेट मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया और खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया और कहा खेल जीवन में अनुशासन व आत्मसंयम की सीख देता है। उद्धघाटन मैच सिकन्दर पुर बनाम एहिया कमालपुर टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सिकंदरपुर ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 120 रनों के लक्ष्य दिया। जिस का पीछा करते हुए एहियापुर की पूरी टीम आठ ओवर में नौ विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। इस तरह पहला मैच सिकन्दरपुर ने जीत लिया। मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले धर्मेंद्र को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस दौरान आयोजक मंडल के अध्यक्ष गौरव तिवारी,प्रधान शैलेश यादव,जेठू राम, ध्रुव जायसवाल,अनुज,राहुल,धर्मेंद्र ,शनि समेत अन्य मौजूद रहे।