Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी के द्वारा पीड़ित परिवार को दिलाया भरोसा आरोपियों के ऊपर होगी...

जिलाधिकारी के द्वारा पीड़ित परिवार को दिलाया भरोसा आरोपियों के ऊपर होगी कठोरतम करवाई

0

आलापुर अंबेडकर नगर। राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद आत्महत्या कर लेने के मामले में पांचवें दिन बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला अधिकारी ने कहा कि अपराधी किसी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जिला अधिकारी ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण हर संभव मदद दिया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है। जिलाधिकारी से भाजपा के वरिष्ठ नेता जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व विधायक अनीता कमल, दिवाकर ओझा एडवोकेट ने शासन से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय ब्राह्मण महासभा के राजेश तिवारी बलराम मिश्रा, चंद्र भूषण तिवारी, हरिशंकर तिवारी, नंदकुमार तिवारी राणा ,सर्वेश पांडे, पाल मिश्रा, विनोद तिवारी, गोपाल सिंह, पंकज तिवारी आदि लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

नमो नमो मोर्चा (भारत) की प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और पीड़ित पिता को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। मीना मिश्रा ने पीड़ित पिता को पूर्ण विश्वास दिलाया है कि वह अपने वरिष्ठ पदाधिकारियो से मिलकर आरोपियों के घर के ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई करवाने की मांग करेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version