Home News 30 नवम्बर तक रामपथ का कार्य पूरा करने की तैयारी में जुटा...

30 नवम्बर तक रामपथ का कार्य पूरा करने की तैयारी में जुटा विभाग, तीन फेज में हो रहा काम

0

◆ 31 अक्टूबर तक दो फेज का कार्य पूरा करने का है लक्ष्य


◆ मशीनें व लेबरों की संख्या की बढ़ाई गयी


अयोध्या। पीडब्लूडी ने रामपथ का निर्माण 30 नवम्बर तक पूरा करने की तैयारी कर ली है। अभी तीन फेज में पूरे रामपथ का कार्य हो रहा है। जिसमें नयाघाट से उदया चौराहा व सहादतगंज से सिविल लाइन पर काम तेजी से चल रहा है। इसको 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य विभाग ने रखा है। इस सड़क पर समतलीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इसके अलावा शेष बची सड़क पर डक्ट, केबल बिछाना समेत अन्य कार्य 90 प्रतिशत हो चुके है।
रामपथ पर सिविल लाईन से सहादतगंज तक पोल हटाने का कार्य चल रहा है। अयोध्या आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रामपथ को लेकर बैठक में दिये गये दिशा निर्देश के बाद काम में और तेजी आ गयी। पहले रामपथ में उदया चौराहे से नया घाट तक कार्य दीपोत्सव से पहले किये जाने का निर्देश दिया गया था। परन्तु अब इसमें सहातदगंज से सिविल लाईन का रुट भी जोड़ दिया गया है। जिससे दोनो फेज के कार्य एक साथ चलेंगे तथा इन्हें 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 15 से 24 जनवरी के मध्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आने का न्यौता दिया है। इससे पहले होने वाला दीपोत्सव भी काफी खास होने जा रहा है। इस दीपोत्सव में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका जताई जा रही है।
अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि मशीने व मजदूरों की संख्या बढ़ाई गयी है। रोड़ समतलीकरण प्रारम्भ हो गया है। आगे का कार्य भी एक हफ्ते में प्रारम्भ हो जायेगा। इन दोनो फेज के अलावा बची सड़क निर्माण 30 नवम्बर तक पूरा कर देंगे। इसमें अभी पोल हटाने का कार्य चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version