Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सीएचसी में प्लेटलेट्स समेत खून जांच की मशीन महीनो से खराब, जेब...

सीएचसी में प्लेटलेट्स समेत खून जांच की मशीन महीनो से खराब, जेब ढीली करने को मजबूर हो रहे हैं मरीज

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। मौजूदा समय में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं जिससे लोग भयभीत हो रहे हैं। आजकल मियादी बुखार व डेगू  बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है। लोगों की लापरवाही भारी पड़ती जा रही है, इस समय नगर से लेकर शहरों तक हर जगह बुखार से  लोग परेशान हैं। वही सरकारी अस्पताल में बदइन्तजामी का हालात है जहां लोगों को ठीक ढंग से उपचार नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते लोगों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ रहा है और जांच के नाम पर मरीज को अपने जेब ढीले करने पड़ रहे हैं। नगर के ठीक-ठाक के अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी हुई है इनमें सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज ही दिखाई पड़ रहे हैं जबकि सरकारी अस्पताल में कहीं कोई व्यवस्था नहीं दिख रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में प्लेटलेट्स समेत  खून जांच की अन्य मशीन महीनो से खराब पड़ी है जिसके लिए अधीक्षक जयप्रकाश द्वारा लिखा पढी किया गया है परंतु आज तक मशीन दुरुस्त नहीं हो पाई है। वही प्राइवेट पैथोलॉजी द्वारा जांच के नाम पर जमकर वसूली हो रही है जिससे मरीज और भी परेशान है। वही नगर वासियों का कहना है नगर पालिका क्षेत्र में कई माह से दवा का छिड़काव नहीं हुआ है जिसके चलते मच्छर पनप रहे हैं और लोग रोग ग्रस्त हो रहे हैं। दवा छिड़काव के न होने को लेकर नगर भाजपा उपाध्यक्ष देवेश मिश्रा ने उप जिला अधिकारी को शिकायत पत्र सौप कर तत्काल दवा छिड़काव की मांग किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version