जलालपुर अंबेडकर नगर। बार-बार लोगों की शिकायत के बावजूद भी सड़क के किनारे नालियों का निर्माण न होने सी हल्की सी बरसात में भी मालीपुर चौराहा तालाब के शक्ल में परिवर्तित हो जाता है। जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । वर्षों से लोगों की मांग रही की मालीपुर चौराहे पर सड़क के पटरी के किनारे नाली बनाई जाए जिससे जल निकासी आसानी से हो सके लेकिन इस पर ध्यान न देने की वजह से बरसात होते ही चौराहा जल मग्न हो जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पानी होने की वजह से सड़क में मौजूद गढ्डे में लोग फिसल कर गिर भी जाते हैं। इसके बावजूद भी कई वर्षों से इन गढ्ढो और पानी के निकासी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा चौराहे की जल निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है इनका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।