अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या मे श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को समाप्त हुई। बैठक से पहले मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित मंडलायुक्त गौरव दयाल, नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ निर्माणाधीन रामजन्मभूमि पथ का भी निरीक्षण किया। पथ पर अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए कौन सी जगह उचित रहेगी इसकी रूपरेखा तैयार की गई। चेकिंग प्वाइंट, यात्री सुविधा केंद्र, बेंच, पेयजल, शौचालय आदि के इंतजाम का खाका तैयार किया गया। वहीं बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के भूतल का काम हर हाल में सिंतबर- अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में भी कुछ समय लगेगा। बैठक में गर्भगृह के फर्श पर लगने वाले संगमरमर व परकोटा में बनने वाले प्रसंगों को लेकर भी चर्चा हुई है। चंपत राय ने बताया कि बैठक में भीड़ नियंत्रण पर करीब दो घंटे तक मंथन हुआ। कहा कि राममंदिर बनने के बाद केवल मंदिर ही नहीं बल्कि पूरी अयोध्या के भीड़ नियंत्रण का प्लान तैयार हो रहा है। यात्रियों को कहां रोका जाएगा, वहां से भक्त राममंदिर तक किस तरह आएंगें। पार्किंग की व्यवस्था कैसी हो, मंदिर के प्रवेश व निकास मार्ग किस तरह से तय किए जाएं।बैठक में ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र सहित मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा व कार्यदाई संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे।