हाईलाट्स –
राम मंदिर निमार्ण के साथ अयोध्या में बढ़ रहा है निवेश।
सबसे ज्यादा निवेश हो रहा है होटल व्यवसाय में।
देश के बड़े होटल अयोध्या में तलाश रहें हैं जमीनें।
ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरीमनी में 4100 करोड़ होने जा रहा है निवेश।
अयोध्या। ताज ग्रुप के द्वारा अयोध्या में 176 करोड़ की लागत से फाईव स्टार होटल का निर्माण किया जायेगा। मैरियट व रेडिशन ग्रुप भी अपना होटल खोलने के लिए उद्योग से सम्पर्क कर चुके है। होटल व्यवसाय में निवेशक सबसे ज्यादा रुचि ले रहे है। पयर्टन विभाग में होटल को लेकर 52 प्रस्तावों के निवेशक अभी कागजी कार्यवाही को पूरा करने में लगे है। आने वाले दिनों में रामनगरी में बड़े-बड़े गु्रप के होटल दिखाई देंगे।
ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 12 विभागों के 130 निवेशकों ने भेजे है प्रस्ताव
ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरीमनी के लिए 41 सौ करोड़ के प्रस्ताव आये है। हालांकि इसकी अभी कोई तिथि सामने नहीं आयी है। इसके लिए प्रोजेक्ट सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा पयर्टन के प्रस्ताव है।
सभी विभागों के समन्वय से मिलेगी जल्द एनओसी
निवेशकों को लेकर कोई दिक्कत न हो। इसके लिए जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए निश्चित समयसीमा के भीतर निवेशकों को एनओंसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 100 दिन 100 होटल स्कीम भी चलायी जा रही है। उद्योग विभाग लगातार निवेशकों से सम्पर्क में रहता है। अगर किसी भी निवेशक को कोई दिक्कत आ रही है। तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाता है।
‘‘ निवेशकों की हर दिक्कत को निश्चित समयसीमा के भीतर दूर करने का प्रयास किया जाता है। कई बार निवेशक अपनी दिक्कतों को लेकर स्वयं विभाग से सम्पर्क करते है। अगर कोई निवेशक सम्पर्क नहीं भी करता है तो विभाग उससे बात करके दिक्कतों को जानने का प्रयास करता है। जिससे अधिक से अधिक निवेश हो सके। हर 15 दिन पर इसकी समीक्षा भी की जाती है।
अमरेश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग
BJP jindavbaad जय श्री राम🙏🙏 🚩🚩