अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अकबरपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद जयन्ती का भव्य आयोजन किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० शेफाली सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । प्राचार्य ने ‘उठो जागो और लक्ष्य को प्राप्त करो। इस आप्त वाक्य के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द के जीवन की स्मृतियों को ताजा किया । उन्होंने गीता के कर्मयोग की तर्ज पर जीवन को एक कर्मयोगी की भांति जीने की सलाह दी। युवा शब्द की व्याख्या करते हुए उसे ऊर्जा, उत्साह और उमंग से प्रेरित बताया। मुख्य वक्ता डॉ० विश्वनाथ द्विवेदी ने विवेकानंद के जीवन और साहित्य से जुड़े विभिन्न प्रसंगो के माध्यम से छात्राओं और उपस्थित समूह को अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने युवा महोत्सव पर मुख्यमंत्री के प्रेरक विचारों का लाइव प्रसारण भी देखा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो.अरविन्द वर्मा, प्रो.सुधा, डा० पूनम डॉ. अखिलेन्द्र प्रताप सिंह , डॉ० मनोज गुप्ता, विजयलक्ष्मी, संगीता,डॉ सीमा यादव,सीता पाण्डेय, चन्द्रभान, डॉ० नन्दन सिंह, डॉ० वी० पी० सिंह, रवीन्द्र वर्मा, डॉ० अनूप पाण्डेय, डॉ. सतीश उपाध्याय, डा. अतुल कनौजिया, डॉ भानु प्रताप राय,डॉ. अजीत प्रताप सिंह,कुंवर संजय भारती, डॉ० महेन्द्र यादव, युजवेन्द्र गोंड ,समस्त शिक्षकगण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं ।