Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर समर कैंप का हुआ आयोजन

समर कैंप का हुआ आयोजन

0

आलापुर अंबेडकरनगर। परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के समय चल रहे समर कैंप की श्रंखला में प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर में ग्राम प्रधान गंगेश कुमार पासी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति रहीं। संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने बताया की इन कैम्पों  का उद्देश्य ग्रीष्मावकाश के समय भी अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शिक्षा के अतिरिक्त ज्ञानवर्धक पाठ्य सहगामी क्रियाएं सिखाना है । इस कैंप में कला , गीत गायन , एकल अभिनय  और शून्य निवेश आधारित सामग्री के निर्माण  आदि की जानकारी दी गई । ग्राम प्रधान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से मन लगाकर बताए गए कार्यों को सीखने का आह्वान किया  और अभिभावकों से बच्चों के सहयोग की अपेक्षा की। श्रीमती सोनी ने आग्रह किया कि ग्रीष्मावकाश में भी घर पर रहकर पठन-पाठन के साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियां मनोरंजन के लिए करते रहना सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी होगा । कैंप में अभिभावक विनोद कुमार , गिरीश चंद शर्मा , रंगीलाल, सहदेव, राकेश कुमार तथा सहायक अध्यापक आनंद कुमार ,सुमित सिंह ,गौतम , शिक्षामित्र श्रीमती शांति देवी श्रीमती कुसुम लता देवी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती पूनम विश्वकर्मा ,श्रीमती प्रमिला और रसोईया साधना देवी , आशा देवी , मालती देवी एवं सफाई कर्मी सुभावती देवी सहित बच्चों की उपस्थिति रही।  सचिव / प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने सभी उपस्थित से नवम विश्व योग दिवस 21 जून के दिन विद्यालय में प्रातः 7:00 उपस्थित होकर योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version