◆ नगर निगम के स्टोर रुम में न डालकर खुलें में बिखरा दिया गया है कूड़ा
◆ पीछे मंडलीय जेल व सामने है पुलिस लाईन, बरसात में बीमारी फैलने का खतरा
अयोध्या। पुलिस लाईन मंदिर के बगल खुले में कूड़ा कुछ इस प्रकार पड़ा है कि अगल बगल बरसात की वजह से संक्रामक रोगो का शिकार हो सकते है। यहां नगर निगम ने कूड़ा एकत्र करने के लिए कूड़ा स्टोर रुम बनाया है। कूड़ा एकत्र करने वाली टीम ने स्टोर रुम में न रखकर सड़क पर फैला दिया है। बरसात के मौसम में जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा पैदा हो गया है। कूड़ा स्टोर के पीछे मण्डलीय जेल व सामने पुलिस लाईन है।
बरसात का मौसम होने की वजह से पुलिस लाईन के सामने दुर्गन्ध का माहौल है। कूड़ा डंप स्टोर से कुछ दूरी पर पुलिस लाईन मंदिर है। डंप स्टोर से लेकर मंदिर तक कूड़ा बिखरा हुआ है। कूड़े के बरसात में भीगने की वजह से बीमारियों का घर बन गया है। काली मंदिर के पुजारी अनुपम तिवारी का कहना है कि यह 100 साल पुराना मंदिर है। यहां हमेंशा से काफी साफ सफाई रहती थी। सावन के महीनें में यहां दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। परन्तु पिछले 15 दिनों से नगर निगम के कूड़ा स्टोर के बाहर खुलें में इतना कूड़ा फैला है कि वह मंदिर तक आ गया है। खुले में कूड़ा पड़ा होने की वजह से लोग बीमार होने के डर से मंदिर दर्शन करने कम आ रहे है। इसके लिए स्थानीय पार्षद से भी बात की गई। यहां मक्खियां भिनभना रही है। वहीं मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि कूड़े की दुर्गन्ध के कारण पूजा करने में दिक्कतें आ रही है। यहां सफाई होने के साथ कूड़ा स्टोर रुम रखना चाहिए।