Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नगर पंचायत विकास के साथ खेल ग्राउंड को देंगे प्राथमिकता-फैजान खान

नगर पंचायत विकास के साथ खेल ग्राउंड को देंगे प्राथमिकता-फैजान खान

0
  • ग्रामसभा क्रिकेट टूर्नामेंट  के समापन समारोह में विजेता, उपविजेता टीम को ट्राफी देते हुए बोले युवा सपा नेता

बसखारी अंबेडकरनगर। खेल प्रतियोगिताओं से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का निर्माण होता है‌।जिससे एक सुदृढ़ समाज की स्थापना होती है। सुदृढ़ समाज एवं भाईचारे की स्थापना के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। और खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए सबसे मूलभूत आवश्यकता ग्राउंड की होती है। यदि मुझे नगर पंचायत क्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो मैं चेयरमैन बनते ही सबसे पहला काम एक खेल ग्राउंड का निर्माण कर आऊंगा।जिससे क्षेत्र की प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। उक्त बातें  ग्रामसभा क्रिकेट टूर्नामेंट बसखारी के तत्वाधान में आयोजित टूर्नामेंट के  समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के  भावी प्रत्याशी फैजान खान ने कहीं। युवा सपा नेता फैजान अहमद ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओ का हौसला बढ़ाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भूलेपुर व सकरा के बीच खेला गया। जिसमें भोलेपुर की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज कर  ट्रॉफी व पुरस्कार अपने नाम कर लिया। भूलेपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाया। जिसका पीछा करने उतरी सकरा यूसुफपुर की टीम  121 रन ही बना पाई। इस प्रकार भोलेपुर की टीम ने 13 रनों से इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम भोलेपुर के कप्तान अब्दुल रब एवं उनकी टीम को विजेता ट्राफी एवं पूर्व निर्धारित 20000 रूपये का इनाम एवं उपविजेता सकरा टीम के कप्तान राकिब एवं उनकी टीम को ₹12000 का निर्धारित इनाम अपने हाथों से देते हुए युवा सपा नेता एवं नगर पंचायत के भावी चेयरमैन प्रत्याशी फैजान खान ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजन टीम को बधाई दी।इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अब्दुल रहे।वही पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल बल्लेबाज विवेक उर्फ छोटू मैन ऑफ द सीरीज रहे। जिन्हें भी सम्मानित करते हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि सपा नेता फैजान खान ने टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष जमशेद अहमद,संजय वर्मा,अमन सिंह ,कामरान को भी सम्मानित किया।इस दौरान  सईद अहमद ,मेराज अहमद, खुशहाल, अहमद, रणविजय वर्मा ,आल्हा यादव, पूर्व प्रधान संतोष यादव ,चांद खान, तौसीफ अहमद, इमरान अहमद सहित हजारों हजार दर्शक ग्राउंड में मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version