Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर 1 जनवरी को श्याम बाबू के जन्मदिन पर निशुल्क आंख ऑपरेशन शिविर...

1 जनवरी को श्याम बाबू के जन्मदिन पर निशुल्क आंख ऑपरेशन शिविर का होगा आयोजन

0

अम्बेडकर नगर। आगामी 1 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल अम्बेडकनगर द्वारा जनपद के प्रांतीय पदाधिकारी प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क आँख ऑपरेशन कैम्प का आयोजन झारखण्डी मन्दिर टाण्डा में होगा। सेवा के कार्य के माध्यम से असहाय बन्धुओ के सहयोग का वीणा उठाने वाले जिला संयोजक आलोक चौरसिया ने बताया कि श्याम बाबू जिले में संगठन के एकमात्र सत्संग प्रमुख हैं। जिनके जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। ने बताया कि इस तरह का आयोजन आयोजन जिले में लगातार जारी है।विगत 6 दिसम्बर को भियांव ब्लाक के बन्दीपुर गांव में भी कैंप लगाकर लोगों को सुविधा प्रदान की गई थी। इस शिविर में अयोध्या आई हॉस्पिटल के कुशल डाक्टरो की टीम द्वारा आखो की जांच व उनके ऑपरेशन के लिए अपनी गाड़ी से अयोध्या ले जाकर उनके रहने खाने व ऑपरेशन से जुड़े सभी सुविधाएं  निःशुल्क रहती है। उन्होंने आगे बताया कि विहिप इस तरह समाज के विभिन्न आयामो के माध्यम से सेवा का कार्य करती ही है साथ ही उन बनबासी क्षेत्रों में जहां सरकार की भी निगाहें नही पहुच पाती वहां एकल विद्यालय चलाकर शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य करती है। विहिप के माध्यम से श्रीराम कथा,भागवत कथा का प्रशिक्षण देकर उन्हे धर्म के प्रचार के काम लगाकर उनके आय का स्रोत भी मजबूत करती है। इस दौरान श्याम बाबू ने बताया कि देश, धर्म समाज के लिए काम करना ही जीवन का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को विहिप के माध्यम से करने में जो सुखद अनुभूति होती है उसकी बयान शब्दों में नहीं की जा सकती।धर्म का प्रचार करने व लोगो अध्यात्म के सन्मुख करने का प्रयास जनपद के कोने कोने में साप्ताहिक सत्संग के माध्यम से अभियान चलाकर किया जा रहा है। वही देश के लिए हमारी क्या जिम्मेदारी है। इसका भी अनुभूति कराकर उनके अंदर सुप्त पड़ी भावना को जागृत कराने का काम भी इसका उद्देश्य है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version