अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के तहत परियोजना के आसपास की बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय बालिका हाकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उमंग स्टेडियम, एनटीपीसी टांडा में किया जा रहा है। जिला ओलंपिक एसोसिएशन,के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बालिकाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बालिकाओं का उत्साहवर्द्धन करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक बी.सी.पलेई, महाप्रबंधक मानव संसाधन, एस.एन.पाणिग्राही एवं अध्यक्ष जिला हाकी एसोसिएशन, से राना रणधीर सिंह आज उमंग स्टेडियम में पधारे। उन्होनें सभी बालिकाओं का हौसला बढ़ातें हुए कहा की खेल मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा के उप महाप्रबंधक आर एंड आर परवेज़ खान, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन श्रीमती मृणालिनी, डा0 हनुमान प्रताप सिंह, सचिव, ओलंपिक/जिला हाकी एसोसिएशन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए खेल बहुपयोगी है। ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के लिए हाकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना प्रसन्नता का विषय है। उन्होनें आशा व्यक्त की कि ये खिलाड़ी यहाॅ से प्रशिक्षण प्राप्त करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें तथा जिले का नाम रौशन करेगें।
महाप्रबंधक एस0एन0 पाणिग्राही ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जो कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करती है। एनटीपीसी खेल के विकास के प्रति सदैव समर्पित रहती है।
इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला हाकी एसोसिएशन,राना रणधीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि खेल से शारीरिक दक्षता बढ़ती है। उन्होनें सभी अभिभावको से अपील की कि वे अपने बच्चों को खेल से अवश्य जोड़े।
प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए खेल निदेशालय द्वारा प्रतापगढ़ मे तैनात हाकी खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी पूनमलता राज की नियुक्ति की गई है। इनके अलावा एनआईएस हाकी कोच सुषमा कुमारी और हर्षिता सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक परवेज़ खान द्वारा किया जा रहा हैं।