Home Home कुछ इस तरह से शहर में बिछ रही है सीवर लाईन, जाने...

कुछ इस तरह से शहर में बिछ रही है सीवर लाईन, जाने कब आयेगी यह अस्तित्व में

0

◆  प्रथम फेज के 133 किमी सीवर लाईन में 118 किमी निर्माण पूरा


◆  रामपथ पर भी 70 प्रतिशत काम हुआ, दो शिफ्ट में टीम कर रही काम


अयोध्या। शहर में सीवर लाईन का कार्य काफी तेजी से हो रहा है। सीवर लाईन बिछाने के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य अगस्त तक पूरा करने का रखा गया है। परन्तु इस सीवर लाईन के शुरु होने पर समय लग सकता है। नमामि गंगे के तहत एचटीटीपी का निर्माण जून 2024 तक होने की उम्मीद है जिसके बाद सीवर लाईन अस्तित्व में आ जायेगी।
जलनिगम के अधिशाषी अभियन्ता आनन्द कुमार दूबे ने बताया कि शहर में सीवर लाईन के प्रथम फेज में 133 किमी कार्य होना है। जिसमें 118 किमी कार्य हो चुका है। रामपथ पर सीवर लाईन डालने का 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है। यहां सीवर लाईन डालने का कार्य पीडब्लूडी करा रहा है। जिसमें जल निगम निगरानी का काम कर रही है। रामपथ पर कार्य जून तक पूरा हो जायेगा।
उन्होने बताया कि जिनके घर रोड़ से नीचे है उन्हें सीधे मेल होल से जोड़ दिया जा रहा है। जिससे जलनिकासी में उन्हें कोई दिक्कत न आये। सीवर लाईन घर से निकलने वाले पानी के लिए है। इसमें बरसात का जल नहीं जायेगा। बाद में सफाई के लिए मशीनें भी लगेंगी।
उन्होने बताया कि सीवर लाईन के निर्माण के लिए जलनिगम की एक अधिशाषी अभियन्ता, दो एई, 6 जेई की टीम लगी हुई है। वहीं निर्माण के लिए 4 से 5 टीमें रात में तथा 10 से 11 टीमें दिन में कार्य कर रही है। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम कर रहे है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version